पलामू। पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के महुलिया से 22 दिनों से लापता हर्ष कुमार पिता अभिमन्यु प्रसाद का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है। बच्चे के घर से एक किलोमीटर दूर हदहदवा नाला के पहाड़ी के पास से बरामद किया गया। पैर का हिस्सा एवं कपड़े से शव की पहचान की गयी। पैर का हिस्सा एवं खोपड़ी केवल मिली है। मौके से एक टांगी भी मिली है। धड़ से कमर का हिस्सा गायब है। जैकेट, पेंट एवं पैर से बच्चे की पहचान की गयी। सूचना मिलने पर एसएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स ले जाया जाएगा। क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना पर परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं एवं पाटन-पदमा मुख्य पथ को जाम कर दिया है।
बुधवार को गांव की एक महिला हदहदवा नाला के पहाड़ी की तरह गयी थी। उसने एक बच्चे का शव क्षत विक्षत देखा। इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे एवं जैकेट, पेंट एवं पैर से बच्चे की पहचान की। शव की शिनाख्त होते ही परिजन चितकार मारकर रोने बिलखने लगे। अन्य ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए एवं पाटन-पदमा मुख्य पथ को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं एवं आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे एवं विशेष टीम गठित कर घटना का उदभेदन करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बतातें चलें कि 27 जनवरी शाम करीब साढ़े पांच बजे से 14 वर्षीय हर्ष कुमार पिता अभिमन्यु प्रसाद लापता हो गया था।
पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि नंद यादव का कहना है कि इस तरह की घटना से यहां के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह घटना दिल दहला देने वाली है। थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर इस तरह की घटना हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि आज हर्ष के साथ ऐसी घटना हुई। आने वाले दिन में उनके बच्चों के साथ भी हो सकती है। इस तरह की घटना की पुलिस गहनता पूर्वक जांच कर कार्रवाई करें।
ये भी पढ़िए………….
Big Breaking: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, कल लेंगी शपथ