
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कानून और यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नाबालिग युवक बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को अवैध रूप से मोडिफाई कर पटाखे जैसी तेज आवाज निकाल रहे हैं। यह शोर न सिर्फ आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, बल्कि हृदय रोगियों और बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा भी पैदा कर रहा है। कार्रवाई में देरी के कारण ऐसे युवकों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
रामानुजगंज नगर में इन दिनों बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने का चलन बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि नाबालिग युवक साइलेंसर में अवैध छेड़छाड़ कर उसे इस तरह मोडिफाई करवा रहे हैं, जिससे बाइक चलाते समय धमाके जैसी आवाज निकलती है। देर शाम प्रतिदिन ये युवक भारत माता चौक से पहाड़ी मंदिर रोड की ओर तेज रफ्तार में फर्राटे भरते हुए जाते हैं और रास्ते भर पटाखे फोड़ने जैसी आवाज से दहशत फैलाते हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अचानक निकलने वाली तेज आवाज से लोग घबरा जाते हैं। खासकर हृदय रोगियों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। बावजूद इसके, अब तक ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे युवकों का मनोबल और बढ़ गया है।
इतना ही नहीं, कुछ युवक इस अवैध हरकत को ‘भौकाल’ बनाने के लिए इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं, जिससे अन्य युवाओं को भी गलत संदेश जा रहा है।
इस पूरे मामले पर यातायात प्रभारी निरीक्षक विमलेश देवांगन ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुलेट के साइलेंसर मोडिफाई करने वाले दुकानदारों और पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले वाहन चालकों को चिन्हित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इनके खिलाफ जब्ती सहित कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि, रामानुजगंज में बुलेट से पटाखा धमाके की यह प्रवृत्ति न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनसुरक्षा से भी सीधा खिलवाड़ है।
ये भी पढ़िए…..
देवघर में ट्रेन और ट्रक की टक्कर, बाइकें भी दुर्घटनाग्रस्त, कोई जनहानि नहीं
