रांची। राजधानी रांची में दिन दहाड़े मुख्य सड़क पर सुषमा बड़ाईक पर गोली चली। मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने स्कूटी में जा रही सुषमा बड़ाईक पर हमला किया और फरार हो गये। अब तक आयी खबरों के अनुसार एक गोली सुषमा के शरीर से निकल गयी। दूसरी गोली अब भी शरीर के अंदर है। बॉडीगार्ड बाल-बाल बच गया है। सूत्रों की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन अपराधियों में से एक अपराधी की पहचान सुषमा बड़ाईक ने की है।
घटना रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास हुई। यह वीआईपी रोड है इसी रास्ते से विधानसभा, सचिवालय सहित कई महत्वपूर्ण जगहों के लिए मंत्री- नेता निकलते हैं। रांची में दिन दहाड़े चली गोली ने एक बार फिर रांची पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
घायल सुषमा बड़ाईक को मेडिका में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर है। सुषमा बड़ाईक अपने पिता के घर से बॉडीगार्ड के साथ टू व्हीलर पर लौट रही थी। बॉडीगार्ड टू व्हीलर चला रहा था। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये। अब पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कई हाईप्रोफाइल लोगों पर सुषमा ने लगाये हैं गंभीर आरोप
सुषमा बड़ाईक ने कई हाईप्रोफाइल लोगों पर गंभीर आरोप लगाये थे। सुषमा बड़ाईक का नाम सबसे पहले चर्चा में तब आया जब पीएस नटराजन के साथ उनका वीडियो सामने आया।
सुषमा बड़ाइक ने पीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया। मामले की जांच हुई, आईपीएस अधिकारी पीएस नटराजन आरोपों से बरी कर दिये गये हालांकि इससे पहले भी साल 2012 में पीएस नटराजन को बर्खास्त कर दिया गया था। सुषमा बड़ाइक ने 50 से अधिक लोगों पर बलात्कार और यौन शोषण के आरोप लगाये थे। कई मामले अब भी कोर्ट में चल रहे हैं।
माया बड़ाईक ने कहा मिल रही थी धमकी
सुषमा बड़ाईक की बहन माया बड़ाईक ने कहा, उसे लगातार धमकी मिल रही थी। लालपुर में जहां वह रहती थी वहीं के कुछ लोग थे जो धमकी दे रहे थे। उनकी बेटी को लेकर भी शिकायत की थी। पांच दिनों पहले भी उसके दरवाजे पर तोड़फोड़ की थी। उसकी पानी और बिजली काट दी गयी थी। वह सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थी। दानिश रिजवान के एक बेटे को भी वह मुश्किल से पाल रही है।
पुलिस ने उपलब्ध कराई थी बॉडीगार्ड
सुषमा बड़ाइक को पुलिस के द्वारा सुषमा बड़ाईक को एक बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करवाया गया था। लेकिन अपराधियों ने बॉडीगार्ड के सामने ही सुषमा बड़ाइक को गोली मार दी। हटिया डीएसपी राजा मिश्रा ने बताया कि अपने बॉडीगार्ड के साथ सुषमा बाइक पर बैठकर कहीं जा रही थी इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने पीछे से आकर फायरिंग शुरू कर दी, बाइक के पीछे बैठी सुषमा को गोलियां लगी जिसके बाद वह नीचे गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब टूटने लगे तो अपराधी तेज गति से बाइक चलाकर मौके से फरार हो गए ,वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से बॉडीगार्ड नहीं सुषमा को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हाईकोर्ट में आज होनी थी सुनवाई
आईपीइस पीएस नटराजन समेत दर्जनों लोगों पर यौन शोषण, दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों से जुड़े एक मामले की आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। संबंधित केस की संख्या 531/2020 है। यह मामला झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। इस केस में वह अपना पक्ष खुद ही अदालत में रखने वाली थी। लेकिन सुनवाई से पहले आज सुबह अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी गई है।