हजारीबाग: संत जेवियर स्कूल के ब्रदर पैट्रिक तिर्की एसजे की मौत रविवार को सड़क दुर्घटना में हो गई. ब्रदर पैट्रिक साइंस के शिक्षक थे. उनकी मौत रांची स्थित ओरमांझी में रविवार को हो गई. वह बाइक से जा रहे थे और ट्रिपल लोड बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया. वहीं मेदांता में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया गया. सितागढ़ा स्तिथ सेंट स्टानिशलस चर्च में उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. वहां धर्मगुरुओं ने मिस्सा पूजा का उनकी आत्मा की शांति के लिए विशेष प्राथना की. फिर शितागढ़ी स्थित कब्रिस्तान में उनका अनितं संस्कार ईसाई रीति-रिवाज से किया गया.
उनके निधन पर स्कूल और हजारीबाग ओल्ड जेवियर्स एसोसिएशन (होक्सा) की और से श्रधांजलि दी गई. होक्सा मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि आज असेंबली में प्रार्थना सभा भी गई है. इस मौके पर प्राचार्य फादर रोशनर खलखो ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि पैट्रिक के निधन से स्कूल और समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. मौके पर रांची स्थित डोरंडा से उनके पिता पास्कल तिर्की व माता जयवंती तिर्की के अलावा अन्य परिजन मौजूद थे.
ये भी पढ़िए….
Bihar: पटना में तेल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर