हजारीबाग। गुरु गोबिंद सिंह जी के 357 वें प्रकाश परब (गुरुपरब) को समर्पित मंगलवार की सुबह दूसरी प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए और गुरुवाणी का जाप करते हुए भजन-कीर्तन मे लीन हुए।
प्रभात फेरी प्रातः 5:30 बजे गुरुद्वारा साहेब से पैगोडा चौक, यूनाइटेड बैंक गली, ओकनी , पगमिल रोड, इंद्रपुरी चौक, नवाबगंज रोड, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक, पीटीसी चौक होते हुए मटवारी गांधी मैदान के समीप गुरनानी अपार्टमेंट पहुंची।
वहां सरदार खजान सिंह परमजीत सिंह बग्गा परिवार की ओर से प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। कुल पांच प्रभात फेरियों में यह दूसरी प्रभात फेरी थी।
ये भी पढ़िए………….
रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग ने बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन कर युवक को बचाया