हजारीबाग: हजारीबाग के हुपाद, बन्हा नवादा, स्थित न्यू हजारीबाग पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूचि कुजुर, सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखंड सरकार विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार समाजसेवी के द्वारा खेल महोत्सव का शुभारम्भ स्कूल का झाँडोतोलना कर किया। सर्वप्रथम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्कोट कर स्वागत किया तत्पश्चात फूल गुच्छा और शौल ओढ़ा कर शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रूचि कुजूर ने संदेश में बच्चों को कहा कि आप जिस समय को बिता रहें हो उसे व्यक्ति आजीवन याद रखता है इसलिए आज इस तरह से पढ़ाई और खेल में मेहनत कीजिये की आप अच्छे मुकाम में पहुंच पाए और अपना और देश का नाम रोशन कर पाए।
विद्यालय में बच्चों ने अपने हाउस क्रमशः मीरा हाउस, तारा हाउस, शशि हाउस एवं शिवजी हाउस के बैनर एवं बैंड के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दिया, अतिथियों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों के गुच्छ को आसमान में उड़ाकर खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों ने संगीत के धुन पर डांस कर अथितियों का मन मोह लिया। मुख्य अथिति ने बच्चों को अनुशासन में रहते हुए सौहाद्र भाव से उत्साहित होकर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की बात कहीं।
स्वागत कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत ड्रील का आनंद उठाया। इस समारोह में कक्षा 6 से 11 तक के बच्चों ने भाग लिया।
यह महोत्सव सात दिनों तक चलेगी इसमें अनके प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा और इसमें सभी कक्षा के बच्चे भाग लेगें। एथलेटिक, कबड्डी, वालीबाल, जुडो कराटे,बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, तायक्वाडो इत्यादि की प्रतियोगिता अगले सात दिन तक चलेगी।शशि हाउस कप्तान अभय कुमार, और उपकप्तान प्रीति कुमारी, मीरा हाउस कप्तान रितेश कुमार, उपकप्तान सोनाली प्रिया, तारा हाउस के कप्तान शुभम कुमार, उपकप्तान तन्नू कुमारी, शिवाजी हाउस के कप्तान रिया भारती और उपकप्तान आशीष कुमार ने नेतृत्व किया।
ये भी पढ़िए…
रांची : बैंक में विवाद के बाद मैनेजर को चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती