रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीली कफ सिरप के साथ-साथ दो मोटरसाइकिल मोबाइल को जब्त किया है।
रामानुजगंज पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा कंचन नगर गांव में नशीली कफ सिरप के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपियों को धर दबोचा गया और उनके पास से 106 नग अवैध नशेड़ी कफ सिरप जब्त किया गया है, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़िए…
कद्दावर आदिवासी खैरवार समाज के नेता बबलानंद सिंह पुनः भाजपा में शामिल