
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। सामाजिक और जनहित कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले ज़िला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के पूर्व सभापति राजेश यादव को सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति समाज के भीतर उनके वर्षों के समर्पण, संगठनात्मक अनुभव और सामाजिक योगदान को देखते हुए की गई है।
यह दायित्व सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु द्वारा सौंपा गया है। प्रदेश महामंत्री के रूप में राजेश यादव अब न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश में संगठन को सशक्त बनाने, समाज को एकजुट करने और सामाजिक सरोकारों को मजबूती से आगे बढ़ाने की भूमिका निभाएंगे।
राजेश यादव लंबे समय से समाजसेवा और जनहित के कार्यों से जुड़े रहे हैं। ज़िला पंचायत में सभापति रहते हुए उन्होंने विकास, सामाजिक समरसता और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय प्रयास किए, जिससे समाज में उनकी एक अलग पहचान बनी। संगठन का मानना है कि उनके अनुभव और कार्यशैली से प्रदेश स्तर पर सर्व यादव समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

उनकी नियुक्ति की खबर के बाद समाजजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक संगठित, सक्रिय और प्रभावी बनेगा।
ये भी पढ़िए…………
Breaking : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कहा-अस्पष्ट प्रावधानों से दुरुपयोग का खतरा
