कोडरमा। कोडरमा ज़िले के वन परिक्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त कंप्रेसर लगे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। डोमचांच क्षेत्र गोलागो जंगल मे मंगलवार को अवैध माइका खनन को लेकर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध खनन में लगे एक कंप्रेसर लगे ट्रैक्टर मशीन जब्त किया है। इस दौरान रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोलगो जंगल में छापेमारी कर अवैध खनन में एक कंप्रेसर लगे ट्रैक्टर मशीन को जब्त किया गया है, जबकि टीम को देखकर चालक फरार हो गया। इस मामले में अवैध खनन को लेकर अवैध उत्खनन में लगे लोगों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनलोगों के ऊपर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। जब्त वाहन को कोडरमा वन विभाग परिसर में जब्त कर रखा गया है। मौके पर वनरक्षी मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…………