अंबिकापुर। सरगुजा के पीजी कॉलेज के एक सीनियर प्रोफेसर ने व्हाट्सएप ग्रुप में मां काली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने मां काली को बिग डेविल बताया है। जिसके बाद आजाद सेवा संघ ने प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। भाजपा जिला मंत्री इंद्र भगत समेत कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरगुजा पीजी कॉलेज के एक सीनियर प्रोफेसर ने आज शुक्रवार की सुबह एक व्हाट्सएप ग्रुप में काली का पोस्ट डाला जिसमें लिखा गया है कि, मां काली से बड़ा कोई शैतान नहीं है। पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर छात्रों ने हिंदू संगठनों को भेज दिया। मामला तूल पकड़ने लगा भाजपा के जिला मंत्री इंद्र भगत के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधीनगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा जिला मंत्री इंद्र भगत ने बताया कि, सरगुजा संभाग के सबसे बड़े पीजी कॉलेज के प्रोफेसर के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में मां काली के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। ग्रुप के लोगों के द्वारा जब पूछा गया कि, ऐसी टिप्पणी क्यों कर रहे है तब फिर अभद्र टिप्पणी दोबारा की गई। ऐसे विकृत मानसिकता के प्राध्यापक के खिलाफ हमलोग आज गांधीनगर थाने पहुंचकर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
इस संबंध में सरगुजा जिले के एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि, इस मामले में आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़िए…….
अंबिकापुर : कार और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत, दंपति समेत तीन माह के मासूम की मौत