बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भाला निवासी 19 वर्षीय विशाल कुशवाहा बीते शुक्रवार शाम से लापता था। परिजनों ने लापता युवक की सूचना शनिवार को पुलिस को दी। जांच के दौरान बीते रविवार को लावारिश हालत में पलटन घाट के पास युवक की बुलेट मोटरसाइकिल पुलिस को मिली। वहीं झारखंड के चीनिया पुलिस को देर शाम कन्हर नदी के किनारे शव बरामद कर लिया है।
बीते देर शाम झारखंड के चीनिया थाना अंतर्गत खुर्री के कन्हर नदी में युवक का शव झारखंड पुलिस को मिली। इधर, विजयनगर पुलिस ने शव को झारखंड पुलिस के कब्जे से लेकर आज पंचनामा करवाकर पीएम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार, विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भाला निवासी 19 वर्षीय विशाल कुशवाहा बीते शुक्रवार शाम को अपने घर से निकला था। मृतक के नाना सोना प्रसाद कुशवाहा के अनुसार युवक अपने बड़े पापा के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा।
देर शाम परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की लेकिन लापता युवक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को परिजनों ने इसकी सूचना विजयनगर पुलिस को दी। जांच के दौरान रामानुजगंज पुलिस को बीते रविवार को युवक की बुलेट मोटरसाइकिल पलटन घाट में चाबी के साथ लावारिश हालत में मिली। फिर देर शाम 19 वर्षीय विशाल कुशवाहा का शव झारखंड के चीनिया पुलिस को कन्हर नदी के किनारे मिली।
विजयनगर पुलिस ने शव को झारखंड पुलिस के कब्जे से लेकर आज पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल ले आई। इस मामले में एसडीओपी बाजीलाल सिंह ने आज सोमवार को बताया कि, प्रथम दृष्टया पलटन घाट से बहकर शव झारखंड के चीनिया पहुंचा है। अब युवक नदी में कैसे बहा एक्सीडेंटल या सुसाइड है, यह जांच का विषय है। युवक घर से नाराज होकर निकला था, परिजनों से अभी पूछताछ नहीं हुई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल सकेगी।
ये भी पढ़िए……..
बलरामपुर : ट्रक अनियंत्रित होकर गागर नदी में जा गिरी, चालक ने कूदकर बचाई जान