कोलकाता (PM Modi In Kolkata) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) सुबह कोलकाता पहुंचे। वो सबसे पहले सीधे रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान रवाना हुए। वहां से रामकृष्ण मठ और मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद महाराज को देखने अस्पताल गए।
PM Modi In Kolkata: पीएम मोदी पश्चिम बंगाल को 15,400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों से भी बातचीत की है। आज प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल को 15,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौदात देंगे। साथ भी बारासात में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़िए….…
National AYUSH Conference: राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन का आगाज 21 मार्च को, हरिवंश होंगे मुख्य अतिथि