
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के पहले दिवस 15 जनवरी की संध्या तातापानी परिसर में छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति के रंग में पूरी तरह रंग गई। “मोर छइयां भुइयां” के सुपरस्टार, पद्मश्री से सम्मानित एवं धरसीवां विधानसभा से विधायक अनुज शर्मा की सजीव मंचीय प्रस्तुति ने दर्शकों को भावनाओं और उत्साह के सागर में डुबो दिया।
तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 15 जनवरी की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी सिनेमा और लोकसंगीत के लोकप्रिय कलाकार, पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपनी सशक्त और आत्मीय प्रस्तुति से मंच पर ऐसा समां बांधा कि पूरा परिसर तालियों और लोकधुनों से गूंज उठा।
अनुज शर्मा ने मंच से “हमर पारा तुहर पारा”, “मोर छइयां भुइयां” सहित कई चर्चित छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी। उनके गीतों की हर पंक्ति पर दर्शक झूमते नजर आए और पंडाल में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध होकर तालियों की गूंज के साथ कलाकार का उत्साहवर्धन करता रहा। संध्या का यह सांस्कृतिक आयोजन छत्तीसगढ़ी लोकभावना, परंपरा और सांस्कृतिक आत्मा का जीवंत प्रतीक बन गया।
प्रस्तुति के दौरान अनुज शर्मा ने कहा कि, तातापानी महोत्सव जैसे आयोजन छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को सहेजने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने बलरामपुर जिले के लोगों द्वारा मिले स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने अनुज शर्मा की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दी है।
उल्लेखनीय है कि, पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा वर्तमान में धरसीवां विधानसभा से विधायक भी हैं और कला व जनसेवा दोनों क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। तातापानी महोत्सव के पहले दिन की संध्या में उनकी दमदार प्रस्तुति ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया, जिससे आगामी दो दिनों के कार्यक्रमों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़िए………..
भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य
