रांची। झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है, जिसमें दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसमें से एक टेस्ट मैच की मेजबानी रांची के जेएससीए स्टेडियम को भी मिली है। 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच इंडिया और इंग्लैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।
इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के तीन और बीसीसीआई के एक सदस्यीय टीम ने मैच के लिए जेएससीए स्टेडियम के ग्राउंड, पिच, प्रैक्टिस पिच, डैशिंग रूम का रविवार को जायजा लिया। साथ ही जिम, इंडोर क्रिकेट फैसिलिटी, सुरक्षा के मानदंडों का भी निरीक्षण किया गया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों का विशेष ध्यान मैच के विकेट पर था। स्टेडियम के साथ-साथ टीम के रुकने के लिए निर्धारित रेडिसन ब्लू होटल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टेडियम की सभी सुविधाओं और व्यवस्था से निरीक्षण टीम संतुष्ट रही और प्रसन्नता जताई।
ये भी पढ़िए……….
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, उद्घाटन करने पहुंचे सीएम