रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: जल संसाधन विभाग द्वारा शुरुआत में अधिकारियों के बाहर जाने के चलते कन्हर एनीकट से पानी लीकेज मामले में जल संसाधन विभाग कार्यपालन अभियंता ने कहा कि जनता के हित में कोई समझौता नहीं करेंगे. मैं रायपुर मीटिंग में था जिसके चलते एनीकट से पानी लिक होता रहा, जब मुझे पता चला तो मैंने तत्काल जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र सिंह को तत्काल यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कहीं से भी काम में कोई कोताही ना हो और एनीकट के गेट को सुधारा जाए साथ ही साथ लिक हो रहे पानी को रोका जाए.
जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे आज ही इस बात का पता चला है कि तमाम कार्य होने के बाद भी एक गेट का पानी लिक हो रहा है. उसे कल ही ठीक कर लिया जाएगा. हम लोगों को प्यासा नहीं रहने देंगे. मुझे मालूम है पानी का कितना महत्व है. इस भीषण गर्मी में पालतू मवेशी पशु पक्षी सहित क्षेत्र के आम नागरिकों को भी इस पानी की जरूरत है और मैं इसके लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे चुका हूं एनीकट से निकलने वाले पानी को कल हर हाल में रोका जाएगा.
ये भी पढ़िए…..