रायपुर। वर्तमान में एक करियर विकल्प तेज़ी से उभर कर सामने आ रहा है, वह है इवेंट मैनेजमेंट में करियर, जिसमें स्टूडेंट्स काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहें हैं। आज के समय में हर कोई शादी, समारोह को बहुत ज्यादा आकर्षक लुक देना चाहता है। इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल किसी भी फंक्शन, समारोह को एक नया अंदाज, और आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं। जिससे साधारण से फंक्शन की शोभा और भी बढ़ जाती है। आज के टाइम में इवेंट मैनेजमेंट शादी, समारोह तक ही सीमित नहीं है, बल्कि किसी भी अवार्ड फंक्शन, टीवी शो, म्यूजिक लांच, म्यूजिक फंक्शन, फ़िल्म अवार्ड, फैशन शो, थीम पार्टी, प्रदर्शनी, कॉरपोरेट सेमिनार, फंक्शन बड़े से बड़े समारोह की प्लानिंग और ऑर्गनाइज करने का काम इवेंट मैनेजर ही करती हैं और यह काम काफी तेजी से भी ग्रोथ कर रहा है।
इसी क्रम में रांची और दिल्ली में ख्याति प्राप्त वेडसेल इंस्टीट्यूट अब रायपुर में भी इस क्षेत्र के स्टूडेंट्स को करियर बनाने में मदद करेगा। वेडसेल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ शांतेश्वर दीक्षित व नीरज पांडेय ने प्रेस-वार्ता में बताया कि वेडसेल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट में दाखिला लेने के लिए 12वीं की पढ़ाई करना अनिवार्य होगी। इस दौरान बच्चों को पहले स्पोकन सिखाया जाएगा और फिर उन्हें शादी में कैसे मैनेजमेंट किया जाता है और अगर कुछ कमी हो गई तो उसे कैसे हल किया जाता है, इसके बारे में बताया जाएगा।
जानिए इंस्टीट्यूट की खासियत
उन्होंने बताया कि गरीब बच्चों को इसमें 100 प्रतिशत स्कॉलशिप दिया जाएगा। अगर कोई वेडसेल ग्रुप के माध्यम से विवाह का मैनेजमेंट करवाना चाहता है तो वे बेझिझक करवा सकते है और कोई कमी वेडसेल ग्रुप की तरफ से होती है तो उस कमी के पैसे वेडसेल ग्रुप वापस कर देगा। पढ़ाई के दौरान छात्रों को लाइव इवेंट क्लास, 5 स्टार होटलों का निरीक्षण, थ्योरी व प्रेक्टिल के माध्यम से इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स सिखाया जाएगा।
क्या है वेडसेल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
वेडसेल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट की स्थापना 2015 में हुई थी, तब से वेडसेल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट दिल्ली और एनसीआर में अग्रणी, प्रतिष्ठित और सर्वश्रेष्ठ इवेंट मैनेजमेंट संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है साथ ही यह नई दिल्ली में स्थित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। वेडसेल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट छात्रों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है क्योंकि इनके पास इवेंट उद्योग में अद्भुत अनुभव के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी हैं। यहां पर कार्यक्रमों के प्रमुख लाभ, नियमित साप्ताहिक असाइनमेंट और लाइव इवेंट प्रैक्टिकल एक्सपोजर हैं जो प्रत्येक छात्र को उनके सफल भविष्य के कैरियर के लिए व्यक्तिगत रूप से तैयार करते हैं।
वेडसेल कंपनी एक पेशेवर वेडिंग प्लानर है जो क्लाइंट वेडिंग समारोह और पार्टियों के डिजाइन, योजना, प्रबंधन में सहायता करती है। WedCell उन लोगों के लिए भी एक संस्थान है जो डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन और उपयोगकर्ता अनुभव डिज़ाइन सीखना चाहते हैं और पेशेवर वेडिंग प्लानर में सहायता करते हैं।
इसे भी पढ़िए….
Big Breaking: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सम्मेद शिखर पर पर्यटन और इको टूरिज्म एक्टिविटी पर लगा रोक