हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में इंटरनल क्वालिटी एसस्युरेंस सेल (आईक्यूएसी) की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन एक और दो दिसंबर को यहां विवेकानंद सभागार में होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : द फ्यूचर ऑफ लर्निंग’ विषय पर देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से पधारे विद्वान दो दिनों तक अपने वक्तव्यों से चिंतन-मंथन करेंगे और फिर किसी बेहतर निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।
आईक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी ने बताया कि पहले दिन एक दिसंबर की सुबह 9.30 बजे सेमिनार का उद्घाटन आईसेक्ट यूनिवर्सिटी हजारीबाग के कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार नायक करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के रजिस्ट्रार डॉ. मो. मोख्तार आलम और परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील कुमार दूबे होंगे। बतौर मुख्य वक्ता डॉ निर्विकार कटियार, निदेशक, इंजीनियरिंग कॉलेज कानपुर सह पूर्व वीसी ओपीजेएस यूनिवर्सिटी चुरू, राजस्थान के अलावा प्रो. रवींद्र प्रकाश किरण, प्राचार्य, एक्जोल्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटना और डॉ राजीव मिश्रा सचिव सोशल रिसर्च फाउंडेशन, कानपुर होंगे। सभी विद्वतजन तकनीकी सत्र में विषय से संबंधित अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
इस मौके पर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : द फ्यूचर ऑफ लर्निंग’ विषय पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन होगा। इससे पहले अतिथियों का स्वागत व सम्मान गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार और सचिव मिथिलेश मिश्र करेंगे।
दो दिसंबर को सेमिनार के समापन सत्र के अतिथि विभावि के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ बंशीधर प्रसाद रूखैयार, प्रो. डॉ. इनाम नबी सिद्दिकी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग विभावि की प्रो. अर्चना रीना धान और जनजागरण केंद्र के सचिव इंजीनियर संजय कुमार सिंह होंगे।
ये भी पढ़िए………..