हजारीबाग : दामोदर घाटी निगम की हजारीबाग परियोजना में तीन दिवसीय अखिल घाटी कैरम प्रतियोगिता का आयोजन डीवीसी क्लब में किया गया.
इस प्रतियोगिता की विजेता टीम एमटीपीएस तथा उप विजेता टीम सीटीपीएस रही. इस प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग में विजेता छाया कुमारी, बीटीपीएस और उप विजेता काबेरी नायक, एमटीपीएस रहीं. पुरूष एकल वर्ग के विजेता अमर कुंडू, सीटीपीएस तथा उप विजेता तन्मय कुमार दलाई, एमटीपीएस रहे.
एक से तीन फरवरी तक चली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि संजय कुमार, निदेशक भूमि संरक्षण विभाग व परियोजना प्रधान, डीवीसी हजारीबाग एवं विशिष्टि अतिथि डॉ अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और विकास, अधीक्षण अभियंता ने दीप जलाकर किया.
मुख्य अतिथि ने सभी परियोजना से आए सभी खिलाड़ियों का स्वाागत करते हुए कहा कि हजारीबाग परियोजना में इस प्रतियोगिता का होना बड़े ही गर्व की बात है. उसके बाद डीवीसी परिसर में मुख्य अतिथि ने डीवीसी का झंडा फहराया और सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई.
इस प्रतियोगिता में दामोदर घाटी निगम की विभिन्न परियोजनाओं की सात टीमों ने भाग लिया. इनमें मेजिया ताप विद्युत केन्द्र, मैथन, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र, रघुनाथपुर ताप विद्युत केन्द्र, चन्द्रपुरा ताप विद्युत केन्द्र एवं हजारीबाग परियोजना के खिलाड़ी शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में अंपायर अबुल हसनत, अंतरराष्ट्रीय कैरम अंपायर एवं आलोक सिंह, राज्य कैरम अंपायर थे. इस प्रतियोगिता के तकनीकी संचालक उज्जवल बनर्जी, सीएससी, मैथन थे.
कार्यक्रम के अंत में डीवीसी के केन्द्रीय क्रीड़ा परिषद, मैथन के झंडे को मुख्य अतिथि ने केंद्रीय क्रीड़ा परिषद के तकनीकी संचालक उज्जवल बनर्जी को सौंपा. उद्घाटन समाराह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राहुल रंजन, उप निदेशक (मासं) ने किया.
ये भी पढ़िए….