गुमला : जिले के कामडारा प्रखंड मुख्यालय में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाते हुये दो दिनों में एक दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया । सभी घायलों का कामडारा सीएचसी में ईलाज कराया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कामडारा में एक पागल कुत्ता ने 6 लोगों को काट कर घायल कर दिया जबकि गुरुवार को भी आधे दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल किया है। घायलों में समरजीत साहु , राजा साहु , विश्वनाथ गोसाई , सुदर्शन साहु , सुशांत कुजूर , फगनु साहु , फगनु साहु , विमला भेंगरा , जयवन्ती सुरीन , सुलेन्द्र बढ़ई , झिमरी सुरीन समेत कई अन्य लोगों का ईलाज सीएचसी में किया गया ।
इलाज के लिये सीएचसी पहुंचे कामडारा के सुलेन्द्र बढ़ई और जयवन्ती सुरीन ने बताया कि वे बैंक ऑफ इंडिया के समीप खड़े थे, तभी एक पागल कुत्ते ने हमला बोल कर पैर में काट कर घायल कर दिया । दो दिनों से कामडारा वासी पागल कुत्ते के आतंक से परेशान हैं।
ये भी पढ़िए…
रांची जीतो चैप्टर की पूर्व अध्यक्षा को राज्यपाल ने आइकॉन अवार्ड से नवाजा