बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर के मेघुली स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां स्कूली बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान भोजन में कटौती कर स्कूल की छूटी होने के बाद राशन को एक निजी वाहन में लोड कर बाजार में बेचा जा रहा है।
ग्रामीणों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर इसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की। शिक्षा विभाग हरकत में आते हुए त्वरित जांच के निर्देश दे दिए।
मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर के मेघुली स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूली बच्चों के लिए बनने वाले मध्यान भोजन में कटौती कर चावल को एक निजी वाहन में लोड कर मार्केट में बेचा जा रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
ग्रामीणों ने प्रधान पाठक की शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की। विभाग हरकत में आते हुए आज बुधवार को निरीक्षण के लिए सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी की टीम को जांच के लिए मिडिल स्कूल भेजा है।
स्थानीय ग्रामीण विजय बहादुर सिंह ने बताया कि, घटना शनिवार की है। बच्चों की छुट्टी के बाद करीब चार बजे स्कूल कैंपस में एक मालवाहक वाहन आई। जिसमें प्रधान पाठक की देखरेख में अन्दर से वाहन में चावल की बोरी वाहन में लोड की जा रही थी। वहां 12 से 13 बोरी चावल लोड की जा चुकी थी।
ग्रामीण ने बताया कि, चावल की बोरी को बदल कर बाजार में उसे बेचा जा रहा था। जब इस बारे में प्रधान पाठक से पूछताछ की गई तो उन्होंने सभी चावल की बोरियों को आनन फानन में वापस रखवा दिया। भंडारण कक्ष में कुल 26 चावल की बोरी मौजूद थी। उन्होंने कहा इसकी शिकायत हमलोगों के वीडियो बनाकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की है।
इधर, इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के लिए एबीईओ को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए………