गाजियाबद। स्वॉट टीम ग्रामीण जोन व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने रविवार को ऑनलाइन कॉल पर जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार की रंगदारी वसूलने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 46 हजार 400 रुपये नगद, एक तमंचा व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि लोनी बोर्डर पर इन्दिरपुरी निवासी दीपेश कुमार शर्मा ने 20 दिसम्बर को तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नम्बर 9293949596 से कॉल कर 25 लाख रुपये की सुपारी लेकर मारने की धमकी दी है। थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि स्वॉट टीम ग्रामीण जोन व थाना लोनी बोर्डर पुलिस ने मोबाईल नम्बर की सर्विलांस सेल से प्राप्त आईपी डाटा, आईपीडीआर,आईडी व अन्य तकनीकी माध्यम से प्राप्त अज्ञात अभियुक्त के फोटो आदि प्राप्त कर घटना का सफल अनावरण किया। थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा मैनुअल इन्पुट व सर्विलांस की मदद से अभियुक्त की लोकेशन ट्रैस कर आलोक निवासी ग्राम लोनार थाना लोनार जिला-हरदोई हाल पता-गायत्री विहार बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 10वीं तक पढ़ा है। उसे गूगल के माध्यम से पता चला था कि कुछ एप्लीकेशन ऐसी हैं, जिनके माध्यम से अपनी पहचान छुपाते हुए ऑनलाइन कॉल की जा सकती है। जिससे मोबाईल ट्रैकिंग एवं सीडीआर निकाले जाने पर भी कोई कॉल डिटेल प्राप्त नहीं होती। उस तकनीक को सीखने के बाद मैं लोगों से रंगदारी मांगने,डराने धमकाने आदि कृत्यों के लिए कुछ ऐसे लोगों की तलाश में रहता था,जो बिजनेसमैन या पूर्व से अमीर हों एवं जो अच्छी रकम देने में सक्षम हों। इसी ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से मैंने ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल की मालकिन संतोष शर्मा के बेटे दीपेश शर्मा से ऑनलाईन कॉलिंग के माध्यम से कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग की थी। मुझे पता था कि दीपेश शर्मा के पिताजी का पहले ही देहान्त हो गया है एवं ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल की मालकिन होने के कारण पैसे देने में सक्षम है।
29 दिसम्बर को मेरे द्वारा पुनः ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से दीपेश कुमार शर्मा को कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर पैसों की मांग की गयी, जिसके एवज में वो काफी डर गया एवं मेरे द्वारा बताये गये स्थान बंद फाटक के उस पार बरेन क्रिकेट ग्राउंड में ईंटों के नीचे दीपेश कुमार शर्मा ने 50हजार रख दिये थे। जिन्हें मौका पाकर मैं वह रुपये लेकर चला आया था। उन प्राप्त रुपयों में से मैंने 3600 रुपये अपनी मौज मस्ती में खर्च कर लिये थे।
ये भी पढ़िए……….