कोडरमा, अरुण सूद (Koderma News): शुक्रवार को भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची स्थित रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल कार्यालय द्वारा ‘रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021’ के बारे में पर्याप्त जानकारी का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से रिज़र्व बैंक लोकपाल रंजीव शंकर के अधक्षता में बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा में आम जनता के लाभ हेतु एक मीटिंग सम्पन्न की गई।
जैसा कि आपको विदित है कि ‘रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021’ बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (1949 का 10) की धारा 35 (क), भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 (1934 का 2) की धारा 45 (ठ) और भुगतान एवं निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (2007 का 51) की धारा 18 के अधीन भारतीय रिज़र्व बैंक विनियमित संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में ग्राहकों की शिकायतों का त्वरित और किफ़ायती तरीके से निवारण करने हेतु एक योजना है। (Koderma News)
Koderma News: बिरसा सांस्कृतिक भवन में चला जागरूकता अभियान
आम जनता के बीच इस योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आर.बी.आई. लोकपाल (झारखंड), राँची कार्यालय समय-समय पर टाउन हॉल की बैठकें आयोजित करता रहा है। इसी श्रृंखला में आज बिरसा सांस्कृतिक भवन कोडरमा (Koderma News) में आर.बी.आई. लोकपाल (झारखंड), राँची कार्यालय के द्वारा पेंशनधारियों, स्वयं सहायता समूहों, व्यापारियों, छात्रों और बैंक के सामान्य ग्राहकों के लिए एक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.बी.आई. लोकपाल रंजीव शंकर ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त ऋतुराज व आर.बी.आई. लोकपाल रंजीव शंकर एवं अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात राज कुमार भोई, उप लोकपाल ने निम्नलिखित आमंत्रित अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उप विकास आयुक्त ने इसकी जागरूकता पर जोर देने की बात कही और विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर सुदूर क्षेत्रों में भी लोकपाल पर जागरूकता के लिए कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। (Koderma News)
ये रहे मौजूद
इस मौके पर आर.बी.आई. लोकपाल रंजीव शंकर, राज कुमार भुइ उपलोकपाल, एलडीएम निवास कुमार, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला प्रबंधक उद्योग विभाग राजीव कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए…………..
Cabinet Expansion: आखिरकार चम्पाई सरकार में भी खाली रह गया 12वें मंत्री का पद