कोडरमा, अरुण सूद (Koderma News)। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजनांतर्गत छह सड़कों की मरम्मत को लेकर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव ने गुरुवार को संयुक्त रूप से राज्य संपोषित योजना के तहत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव द्वारा अनुशंसित दरदाही से पिपचो दूरी 4.5 किलोमीटर प्राक्कलन राशी 2 करोड 70 लाख, बरियारडीह से परसबाद (डगरनवां) दूरी 2.5 किलोमीटर प्राक्कलन राशी 1 करोड 46 लाख, लालगढ़ से बभनडीह दूरी 4.25 किलोमीटर लागत 1 करोड 84 लाख, चैनपुर से रायडीह दूरी 3.90 किलोमीटर लागत राशी 1 करोड 37 लाख, (Koderma News) मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय से चक बाराडीह दूरी 4.20 किलोमीटर लागत राशी 2 करोड 25 लाख लागत से होगी एवं पुनः इसी दिन ग्राम कटाही से बांसडीह भाया निमाडीह तक 3.7 किमी पथ का विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास डाॅ. नीरा यादव ने ग्राम बांसडीह में किया। जिसकी लागत 1 करोड़ 2 लाख है।
उक्त सारे सड़क पूर्ण रूप से सड़क जर्जर हो चुके थे। आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इसके बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। (Koderma News) वहीं सांसद ने कहा कि इन सड़कों की मरम्मत हो जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। वहीं विधायक ने कहा कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, इस सड़क की मांग क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय से करते आ रहे थे। मरम्मत कार्य गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कराया जाएगा। इन सड़को की सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 11 करोड की लागत से बनेगी।
Koderma News: ये रहें मौजूद
मौके पर विजय कुमार सिंह, बेदु साव, राजकुमार यादव, कैलाश यादव, रणजीत सिंह, विजय यादव, सन्तोष कुमार महतो, सावित्री देवी, अरविंद सिंह, जनार्दन यादव, शम्भू सिंह, नवीन सिंह, अनेश्वर सिंह, भूषण मोदी, राजू यादव, सुनील यादव, हरिहर सिंह आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…..
Raibareli AIIMS Inauguration: पीएम मोदी 25 फरवरी को करेंगे रायबरेली एम्स का लोकार्पण