रांची : बरियातू इलाके के एदलहातु से अपहृत नौ वर्षीय बच्चे शौर्य का शव नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय इलाके से बरामद किया गया. अपहरण के चार दिनों बाद बंद बोरे में पड़ा हुआ शव मिला. बेरहमी से मारकर उसकी हत्या कर दी गयी है. इसके बाद शव को ठिकाना लगा दिया गया. बीते 03 मार्च को शौर्य को अपहरणकर्ताओं ने उसके ही घर के पास से उस वक़्त अपहरण कर लिया था जब बच्चा घर के सामने खेल रहा था. मामले में इसे लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम उसकी बरामदगी में जुटी हुई थी. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस भी इस मामले में जुट गई है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने बरियातू रोड को जाम कर दिया है. पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास लर रही है।
बंधे थे हाथ पांव, मुंह मे पट्टी
4 दिन बाद मंगलवार सुबह बच्चे का शव बरामद किया गया. बच्चे के मुंह पर पट्टी बंधा गया था वही, हाथ और पैरो को रस्सी से बांधा गया था. वही उसका शव बोरे में बंद था. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे बड़ी बेरहमी से तड़पा-तड़पा कर बच्चे को मारा गया है.
एसआईटी का हुआ गठन
रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि मासूम शौर्य के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमे टेक्निकल सेल, एसएसपी कियूआर्टी तो पहले से ही काम कर ही थी, अब एक और टीम बनाई गई है, जिसमे दो डीएसपी, बरियातू थानेदार सहित कई अन्य अफसर शामिल है.
फर्जी निकला कार का नम्बर
मासूम शौर्य को एक उजले रंग के कार से अगवा किया गया था, कार में एक पटना से रजिस्टर्ड नम्बर का इस्तेमाल किया गया था. हलाकि जांच में अपहरण में इस्तेमाल कार का नम्बर फर्जी निकला.
पिता थे लालू यादव के बेलर
शौर्य के पिता राजू गोप लालू यादव के बेलर थे. वे राजद के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. घटना के बाद कई राजद नेता-नेत्री भी राजू के घर पहुचे. पूरा परिवार और सगे संबंधी इस घटना से मर्माहत है.
ये भी पढ़िए….
Bhojpuri News : भोजपुरी सिंगर पवन सिंह पर हमला, लाइव शो में मचा हंगामा