बलरामपुर, विष्णु पांडेय। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश का असर अब देखने को मिल रहा है। लगातार बारिश से नदी नाले अपने उफान पर है। बारिश के कहर से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित जीवनदायिनी कन्हर नदी अपने उफान पर है। लगातार रुक रुककर हो रही बारिश से कन्हर का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रामानुजगंज पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर पेट्रोलिंग कर रही है।
बढ़ा कन्हर का जलस्तर
बलरामपुर जिले में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बारिश के कारण जिले की जीवनदायिनी कन्हर नदी अपने उफान पर है। एनीकट के ऊपर से पानी पार हो रहा है। जलस्तर बढ़ने से रामानुजगंज के निचले हिस्सों में जल जमाव शुरू हो गया है।
जशपुर से होता है कन्हर का उद्गम
उल्लेखनीय है कि, कन्हर नदी का उद्गम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के खुड़िया पठार से होता है। जो छोटा नागपुर पठार का एक विस्तार है। यहां से बहकर यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के सोन नदी में कन्हर का विलय होता है। सोन नदी आगे चलकर स्वयं गंगा नदी में संगम करती है।
रामानुजगंज के स्थानीय नागरिक अमित गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है। जिससे सभी नदी नाले उफान पर हैं। नदी के दोनों किनारे पूरी तरह भरे हुए है। प्रशासन के द्वारा यहां निगरानी के लिए ड्यूटी लगाया जाए ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
ये भी पढ़िए…….
रांची के जलप्रपातों में उफान, प्रशासन ने जारी की सुरक्षा चेतावनी