चौपारण : चौपारण प्रखंड में एक दैनिक अखबार के पत्रकार शशि शेखर के मोबाईल दुकान में बीती रात लगभग 8:15 बजे अज्ञात अपराधियों ने बंद दुकान के बाहर पीएलएफआई नाम का एक पर्चा चिपकाया, उसके बाद पिस्टल लहराते हुए 7-8 फायरिंग कर दिया। जिससे दुकान का शटर में छेद होकर शीशा पूरी तरह टुट गया। घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना की सुचना पाते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए गोली का खोखा को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया।
वहीं जानकारी मिलते ही बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी पहुंचे और शशि शेखर से मिलकर घटना के बारे में जानकारी लिया। विधायक ने घटना की निंदा करते हुए तुरंत हजारीबाग एसपी चौथे मनोज रतन और बरही डीएसपी नाजिर अख्तर को मोबाईल से बात कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर उसका उद्भेदन करने की बात कही। उसके बाद पूर्व विधायक मनोज यादव और विकाश सिंह सहित कई गणमान्य लोग भी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाते हुए घटना की निंदा की। अपराधियों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है। वहीं विभिन्न पत्रकार संगठनों ने थाना में आवेदन देकर जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने के मांग की हैं।
पीएलएफआई ने ली जिम्मेदारी
पत्रकार शशि शेखर के दुकान में हुई घटना की जिम्मेदारी पीएलएफआई संगठन ने ले लिया है। इस संबंध में सोशल मीडिया के वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से हजारीबाग के कुणाल भारद्वाज के द्वारा बताया गया। जिसमें भारद्वाज ने कहा है कि “अभी मेरे मोबाईल पर (समय लगभग 4:15 बजे दिन) पीएलएफआई के स्टेट हेड राजेश गोप का फोन आया। कहा कि पत्रकार पर हमले का पीएलएफआई ले रहा है जिम्मेवारी। भास्कर जी के निर्देश पर की गई फायरिंग। पुलिस की मुखबिरी करने का लगाया आरोप”।
वहीं इस घटना को लेकर प्रेस क्लब, हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे से शुक्रवार शाम को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और जो भी इस घटना में मुलव्विस हैं, उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले का जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़े……
विवादों के बीच शुरू हुई पठान की एडवांस बुकिंग, हाउसफुल जा रही है ‘पठान’