रांची: राजधानी रांची में मौसम ने फिर अंगड़ाई ली है. तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी है. अब धीरे-धीरे मौसम साफ हो रहा है. सुबह से धूप का असर दिख रहा था, पर दोपहर होते-होते तेज बारिश हुई. अब मौसम भी साफ हो रहा है. मौसम विभाग ने बोकारो, देवघर, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, हजारीबाग, रामगढ़, पश्चिम सिंहभूम, पाकुड़ जैसे जिलों में अगले तीन घंटे में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं मेघ गर्जन की भी बात कही है.
बारिश के कारण पारा गिरा
राज्य के विभिन्न जिलों में हुई बारिश से पारा गिरा है. तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान चार दिनों में ही 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. रविवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. यह सामान्य से करीब 6 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.
आने वाले दो दिन बारिश होने के आसार
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राज्य में अगले दो दिन बारिश हो सकते हैं. 25 और 26 अप्रैल को कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. राजधानी रांची में 29 अप्रैल तक आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग वज्रपात को लेकर लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़िए….
बेरोजगारी भत्ता को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव एवं तालाबंदी 25 को, सौंपा ज्ञापन