रांची। राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में गर्मी की तपिश लोगों को सताने लगी है। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। सुबह 9 बजे से ही धरती तपने लगती है। तपती धूप की वजह से गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। दिनभर तेज धूप के कारण हीट वेव जैसी स्थिति बनती जा रही है।
40 के पार पहुंचा पारा
मौसम विज्ञान केंद्र रांची से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिलहाल गर्मी के हालात कुछ ऐसे हैं कि आधे राज्य में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है जबकि मई और जून की गर्मी तो बाकी है…। यूं कहें अप्रैल की शुरुआती गर्मी जब 40 के आंकड़े को छू चुकी है तो आगामी दो माह में तो जान हथेली पर रखकर ही बाहर निकलना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने सतर्क रहने की दी हिदायत
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के दरम्यान राज्य के करीब एक दर्जन जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। आमजनों को सचेत व सतर्क रहने की जरुरत है। हालांकि, पूर्वानुमान की माने तो 16 अप्रैल तक राजधानी में आंशिक बादल छा सकते हैं और मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 17 और 18 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।
ये भी पढ़िए…
Uttar Pradesh: योगी के आगे सब फेल, पिछले 6 साल में 183 खूंखार अपराधी ढेर