रांची। मेकन स्टेडियम, रांची में 7 जून से स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन हुआ। पहले दिन रांची रॉयल और स्पंदन क्लब, कोलकाता के बीच सुबह 9 बजे से मैच हुआ. दूसरा मैच इसी दिन एमपी वर्मा बिहार-11 और जमशेदपुर जांबाज के बीच दोपहर 1 बजे से खेला गया.
8 जून को रांची रॉयल और जमशेदपुर जांबाज के बीच सुबह 8 बजे से मैच होगा जबकि चौथा मैच एमपी वर्मा और स्पंदन क्लब कोलकाता के बीच दोपहर 1 बजे से खेला जायेगा. पांचवां और छठा मैच 9 जून को खेला जायेगा. इस दिन पहला मैच सुबह 8 बजे से एमपी वर्मा–11 और रांची रॉयल के बीच होगा. दूसरा मैच 1 बजे जमशेदपुर जांबाज और स्पंदन क्लब कोलकाता के बीच खेला जायेगा.
10 जून को सुबह 9 बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा. 2 बजे प्राइज वितरण होगा. सभी मैचों टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के गाइडलाइन के मुताबिक खेले जाएंगे. किसी विवाद की स्थिति में अंपायर, आयोजन समिति का निर्णय अंतिम होगा. मैच शुरू होने के एक घंटे पहले टीम को ग्राउंड में रिपोर्ट करना होगा. रंगीन ड्रेस और उजली गेंद आयोजन समिति की ओर से दी जानी है.
स्मृति कप के कन्वेनर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक स्मृति कप के बहाने पूर्व क्रिकेट प्रशासकों और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके पूर्व क्रिकेटरों और अन्य को याद किया जाना है. कई ऐसे शानदार प्रशासक रहे हैं जो गुजर चुके हैं या अब काफी बुजुर्ग हो चुके हैं. इस आयोजन के बहाने उनके योगदान का स्मरण किया जाना है.
ये भी पढ़िए….