रांची। रांची के रातू स्थित कमड़े में संचालित झारखंड राय यूनिवर्सिटी के बीटेक माइनिंग के एचओडी सुमित किशोर को क्लीन चिट मिल गई है. उन पर बीटेक माइनिंग प्रथम सेमेस्टर के जिस छात्र वरुण कुमार सिंह और शुभम कुमार ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था, उन्होंने रांची स्थित रातू थाने में आवेदन दिया है. उसमें दोनों छात्रों ने कहा है कि एचओडी सुमित किशोर ने उन लोगों के साथ कोई उत्पीड़न नहीं किया है.
ये भी पढ़िए….
सम्मेद शिखर को लेकर 5 राज्य से पहुंच रहे है संताल, बोले- पारसनाथ पहाड़ पर कब्जा नहीं होने देंगे