रांची: विगत कुछ दिनों से झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जहां दिन की शुरुआत में गर्मी होती है, वहीं दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में लगभग हर दिन बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से हर घंटे मौसम में परिवर्तन का अपडेट जारी किया जा रहा है. आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यह येलो अलर्ट है. मौसम विभाग की माने तो आज भी राज्य के कई हिस्से में बारिश होगी.
गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आज भी राज्य के कुछ भागों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. जबकि कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ सतही हवा चलने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर पश्चिमी, निकटवर्ती उत्तरी और मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. वहीं, कुछ भागों में आसमान में बादल छाए रहे.
पलामू का डालटेनगंज रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी सूचना के अनुसार पलामू का डालटेनगंज सबसे गर्म रहा है. यहां का टेंपरेचर 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दूसरे नंबर पर जमशेदपुर है, यहां का तापमान 33.8 डिग्री रहा. राजधानी रांची का तापमान 31.8 डिग्री रहा.
ये भी पढ़िए…..
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को हजारीबाग के लोगों ने उत्साहपूर्वक सुना