कोडरमा, अरुण सूद (Jharkhand Budget) : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखण्ड की चंपई सरकार के बजट को ख्याली पुलाव और ठगी का दस्तावेज बताया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चंपई सरकार भी हेमंत सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है और जनता को कागजों पर विकास दिखाकर असल में सत्ताधारी कुनबे का विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट की बमुश्किल 50 फीसदी राशि खर्च की हो उसके द्वारा बजट आवंटन में 10 प्रतिशत की वृद्धि एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं। (Jharkhand Budget) बजट आवंटन को देखकर स्पष्ट हो जाता है कि इसमें रोजगार सृजन की संभावनाएं शून्य हैं और आधारभूत संरचना के विस्तार और विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। बजट में सरकार को सबसे ज्यादा आयकर राजस्व से दिखाई गई है जबकि मौजूदा सत्ताधारी जमात सरकारी राजस्व का रास्ता बंद करने और समानांतर सिस्टम विकसित कर निजी राजस्व बढ़ाने के लिए कुख्यात है।
उन्होंने कहा कि चुनावों को देखते हुए बिजली बिल और कर्ज माफी जैसे लुभावने वादे किए गए हैं लेकिन इनका ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए पूरे यकीन के साथ कहा जा सकता है कि इनका एक भी वादा पूरा होने वाला नहीं है। (Jharkhand Budget) केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार जीरो लीकेज के साथ किसान सम्मान निधि, पेंशन, छात्रवृत्ति, आयुष्मान भारत योजना जैसे लाभ डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थी तक पहुंचा रही है, दूसरी तरफ झारखण्ड की मतलबपरस्त गठबंधन सरकार हर योजना को ऐसे डिजाइन कर रही है ताकि कमीशनखोरी, दलाली और बिचौलियावाद की गुंजाइश बनी रहे। मौजूदा बजट में भी यह संभावना प्रबल रूप से दिखाई दे रही है।
Jharkhand Budget: सरकार खुद की विदाई देने वाला सबसे दिशाहीन और उदासीन बजट पेश किया गया : डॉ नीरा यादव
झारखंड सरकार द्वारा बजट पेश किया गया, जिसके आलोक में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सरकार को विदाई देने वाला सबसे दिशाहीन, निराशाजनक और उदासीन बजट है। उन्होंने बताया कि इस बजट में नया कुछ नहीं है, सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। (Jharkhand Budget) किसानों के ऋण के संबंध में कुछ चर्चा नहीं हुई। युवाओं के बेरोजगारी भत्ता का भी जिक्र नहीं किया गया। झामुमो, कांग्रेस और राजद की महाठगबंधन सरकार की बीते बजट की तरह यह भी जुमला साबित होगा। पिछले बजट में जितनी घोषणाएं हुई उसका धरातल पर आंशिक मात्र सफल हुआ।
झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कोडरमा भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिया है, उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया है जो पिछले बजट से 10% से ज्यादा है। जब सरकार पिछले वर्ष का ही अपना अनुमानित बजट खर्च नहीं कर सकी और उसका मात्र 50 परसेंट के लगभग खर्च हुआ तो आज उसका 128900 करोड़ का बजट 10% ज्यादा का क्या महत्व है। (Jharkhand Budget)
आगे कहा यह सरकार केवल जनता को ठगने का काम कर रही है। किसानों को 50,000 से बढ़कर 2 लाख कर्ज माफी का आश्वासन दे रही है। किसानों का कर्ज जब 50,000 का ही माफ नहीं किया तो अब दो लाख की माफी केवल ढकोशला हैं। अबुआ आवास के नाम पर सरकार सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रही है, प्रधानमंत्री आवास तो लोगों को मिला लेकिन अबुआ आवास के नाम पर केवल जनता के पैसों को बरगलाकर लूटा जा रहा है। (Jharkhand Budget)
ये भी पढ़िए………..
Jharkhand Budget 2024: यह बजट आत्मनिर्भर झारखंड की परिकल्पना को पूरा करेगा : चंपाई सोरेन