रांची (Ind vs Eng 4th Test)। राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। इसे लेकर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने टिकट दर भी तय कर दी है। यह मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच आयोजित होगा।
Ind vs Eng 4th Test: 20 फरवरी से काउंटर पर टिकट हो जाएगा उपलब्ध
टेस्ट मैच को लेकर 20 फरवरी से काउंटर पर टिकट उपलब्ध हो जाएंगे। टिकट ए विंग लोअर, ए विंग लोअर टियर के लिए 400 रुपये प्रतिदिन और बी विंग के लिए 500 रुपये, लोअर टियर सी विंग के लिए 400 रुपये, लोअर टियर डी विंग के लिए 400 रुपये प्रतिदिन के दर से मिलेंगे। (Ind vs Eng 4th Test)
इसी तरह अमिताभ चौधरी पवेलियन का टिकट प्रतिदिन के लिए 700, प्रेसिडेंट एंक्लोजर का टिकट प्रतिदिन के लिए 2000, हॉस्पिटैलिटी ब्लॉक के लिए 1500 रुपये का टिकट प्रतिदिन और कॉर्पोरेट लॉन्च का टिकट प्रति दिन प्रति व्यक्ति 1200 रुपये के दर से उपलब्ध होगा। हालांकि इसमें खास बात यह है कि इसमें खाने पीने का पैसा शामिल नहीं है।
उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट कल, गुरुवार से गुजरात के राजकोट में शुरू हो रहा है। (Ind vs Eng 4th Test) फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
ये भी पढ़िए…………