कोडरमा। झुमरी तिलैया के व्यवसायी दीपक छाबड़ा ने तिलैया थाना प्रभारी और एसपी कोडरमा को आवेदन देकर बताया है कि उनकी जमीन जिसका खाता नंबर 17 प्लॉट नंबर 2084 मौजा अंसना जो JUVNL के मुख्य कार्यालय के मुख्य द्वार के विपरीत दिशा में स्थित है, दीपक छाबड़ा ने बताया कि यह जमीन उनके पिता के समय से ही खरीद कर उन्होंने बाउंड्री वॉल बनवा कर उनके कबजा में है, जिस पर दिनांक 18/11/2022 को अनिल यादव, करमा और बबलू पांडे, बेकोबार (जैसा उसने अपना परिचय दिया) अपने 20 से अधिक कुटुम एवं मित्रों के साथ मिलकर उनको और उनके भाई के साथ धक्का-मुक्की, मार पिटाई, गाली गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए बाउंड्री वॉल के हिस्से को छतिग्रस्त कर दिया। इस घटना की लिखित सूचना दीपक छाबड़ा ने तिलैया थाना में 18/11/ 2022 को तिलैया थाना कांड संख्या 302/22 दर्ज कराया।
दीपक छाबड़ा ने बताया कि अनिल यादव अपने मित्रों के साथ पुनः मिलकर दिनांक 23/11/ 2022 को संध्या 4:00 बजे यह कहकर हमारी जमीन की बाउंड्री वॉल की दीवार दोनों पिलर 16 फीट बाई 4 फीट लगभग का मेन गेट को यह कहकर ध्वस्त कर दिया कि करोड़ों की जमीन है तुम्हारी 25,00000 (पच्चीस लाख) रुपए फिरौती दो तब जमीन पर चढ़ना, नहीं तो जान से मार देंगे, अनिल यादव ने कहा कि तुम डोमचांच अपने पेट्रोल पंप पर आते जाते हो तो मौका देख कर उठा लेंगे परिवार समेत खत्म कर देंगे।
दीपक छाबड़ा ने कोडरमा एसपी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई कर सुरक्षा प्रदान करने की और क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल मेन गेट का पिलर मेन गेट और दीवार जो की अनिल यादव और उनके दोस्तों द्वारा ध्वस्त की गई है उसे मरम्मत कराने के लिए उन्हें सुरक्षा प्रदान करें, और अनिल यादव और उनके दोस्तों पर जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें क्योंकि इन लोगों का मन इतना बढ़ गया है कि यह भविष्य में वह किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।