बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षा जवानों से लगातार हार खाने के बाद अब नक्सली बलरामपुर की ओर कूच कर दिए है। चुनाव से पहले नक्सलियों ने बलरामपुर जिले में मौजूदगी की सबूत दी है। सामरी पाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल चौक पर धमकी भरे पोस्टर चिपकाए गए है। पोस्टर में पुलिस और वन विभाग को चेतावनी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के सामरी पाट के अटल चौक पर एक पोस्टर चिपकाया गया है, जिसमें पुलिस और वन विभाग को धमकी देते हुए नक्सलियों ने कहा है कि पेड़ों की कटाई और सड़क निर्माण तत्काल प्रभाव से रोका जाए। नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इधर, पुलिस और वन विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए है।
जिले के एडिशनल एसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर ली गई है। पोस्टर किसने और क्यों लगाया है इसकी जांच की जा रही है। हमारी टीम सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आते है उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।