हजारीबाग : हजारीबाग के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार संत जेवियर्स स्कूल का 68वां वार्षिक खेलकूद समारोह बुधवार को संपन्न हो गया. इसमें 135 इवेंट में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी. बतौर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डायरेक्टर नेवल से सेवानिवृत्त कोमोडोर एचजी हर्षा ने कहा कि खेल में टीम भावना और अनुशासन का बड़ा महत्व है. बच्चे आगे चलकर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें. उन्होंने बच्चों के सभी इवेंट की सराहना करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी.
प्राचार्य रोशनर खलखो ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्ववर्ती विद्यार्थियों से बच्चों को संस्कार और अनुशासन का ज्ञान लेने की बात कही. इस समारोह में 12वीं के छात्र वेदांक खेतान को ह्यूमन एक्सलेंस के लिए जॉन मूर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. डॉ एम पाठक मेमोरियल ट्रॉफी 12वीं के शुभम कुमार को प्रदान किया गया. वहीं स्कूल कैप्टन अदिति स्नेहा व वाइस कैप्टन की जिम्मेवारी दिव्यांशु गौरव व प्रशंसा को दी गई. 10वीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए दिव्यांशु गौरव को 10 हजार रुपए नकद और 13 वर्षों से सौ फीसदी उपस्थिति के लिए राहुल राज को दो हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए.
अनुशासन, स्पोर्ट्स और मार्च पास्ट में अव्वल अंक लाकर जेवियर हाउस ने मैजिस कप अपने नाम किया. अकादमिक प्रदर्शन में गोंजागा हाउस को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में 1972 और 1997 बैच के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मंच संचालन उप प्राचार्य डॉ देवव्रत मित्रा ने किया. समारोह के सफल संचालन में सभी शिक्षकों, हॉक्सा और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
बच्चों ने हर विधा में किया शानदार प्रदर्शन, बिखेरी सतरंगी छटा
बच्चों ने बैलून रेस, मार्बल एवं स्पून, पिगी बैक, ह्वील बैरो, फ्रॉग जंप, स्कील रेस, मैन वर्सेस मशीन, अंब्रेला ड्रिल, सौ, दो सौ और छह सौ मीटर रेस, बैंड की धुन पर रंगारंग मार्च पास्ट, क्लैप एंड स्वींग विद् बीट ड्रिल, संगीत की धुन पर साइिनंग स्टार्स एसएक्सएस पर डांस ड्रिल आदि का शानदार प्रदर्शन किया. मैन वर्सेस मशीन में कक्षा चार से सातवीं तक के बच्चों ने यह दिखाया कि कैसे मानव पर गैजेट्स हावी हो गए हैं. सभी को लोगों ने खूब पसंद किया.