कोडरमा, अरुण सूद। कोडरमा जिले के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मिली है। कोडरमा के बाइक के स्पेयर पार्ट्स विक्रेता रणजीत ऑटो को हीरो टू व्हीलर के स्पेयर्स पार्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी गई। जिसका शुभारंभ बीते रविवार को किया गया।
28 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक के समीप शहर के गणमान्य व्यक्ति प्रदीप भारद्वाज के कर कमलों द्वारा हुआ। अब यहां के अन्य व्यवसायों को हीरो दो पहिया वाहन स्पेयर पार्ट्स के लिए किसी दूसरे जिले की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां पर हीरो के सभी प्रकार के स्पेयर पार्ट्स अब उन्हीं के शहर झुमरी तिलैया में उचित दर पर उपलब्ध होंगें।
आपको बताते चलें कि रणजीत ऑटो पिछले दो दशकों से झुमरी तिलैया में व्यवसाय कर रहें हैं। रणजीत ऑटो के व्यवस्थापक रणजीत सिंह और जसपाल सिंह हैं। उनसे वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे व्यवसाय को यहां तक पहुंचाने में हमारे माता-पिता का आशीर्वाद ही है।
इसके अलावा उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि यहां के व्यवसायों को अब उन्हीं के शहर झुमरी तिलैया में ही उचित दर पर हीरो कंपनी के जेनुइन स्पेयर पार्ट्स की उपलब्ध कराना यही हमारा प्रथम कर्तव्य होगा। मौके पर रणजीत सिंह, जसपाल सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…………