लोहरदगा। जिले के सेन्हा प्रखंड में आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। रानीगंज बाजार में यात्री शेड पर पेड़ गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज बाजार का दिन होने के कारण लोग रानीगंज बाजार गए थे। इस बीच तेज आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि होने लगी। लोग बचने के लिए यात्री शेड में पहुंचे और वहां एक मोटा पेड़ गिर गया, जिसमें कई लोग और मवेशी भी दब गए। लोगों ने किसी तरह जान बचाई। वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा कई कच्चे मकान गिर गए और फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़िए……
ट्रेंट बोल्ट ने बनाया आईपीएल पावरप्ले का रिकॉर्ड, कोई अन्य गेंदबाज आस-पास भी नहीं