
बलरामपुर, विष्णु पांडेय। Illegal Timber Transportation के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सेमल लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है। रामानुजगंज परिक्षेत्र के चौपहरी बैरियर पर की गई इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
Illegal Timber Transportation की जांच में खुली पोल
वन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंगलवार सुबह वनमंडलाधिकारी बलरामपुर आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देश और उपवनमंडलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में, वनपरिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना के नेतृत्व में चौपहरी बैरियर पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक ट्रक में Illegal Timber Transportation के तहत सेमल लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था।
ऑनलाइन जांच में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा
वाहन चालक मनोज मुहड़े एवं आजम मुहड़े (उम्र 41 वर्ष), निवासी नवाडीह, तहसील चैनपुर, जिला पलामू (झारखंड) द्वारा प्रस्तुत परिवहन अनुज्ञा पत्र (टीपी) की जब वन विभाग ने एनटीपीएस ऑनलाइन प्रणाली से जांच कराई, तो दोनों टीपी अलग-अलग पाए गए। इस तकनीकी जांच में Illegal Timber Transportation की स्पष्ट पुष्टि हो गई।
ट्रक जब्त, वन अधिनियम के तहत कार्रवाई
दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने के बाद सेमल लकड़ी से लदे ट्रक क्रमांक CG 15 AC 5484 को तत्काल जब्त कर लिया गया। मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ड) एवं 52, छत्तीसगढ़ वन उपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5(1), तथा छत्तीसगढ़ वन उपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
Illegal Timber Transportation के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई में उपवनक्षेत्रपाल विजय सिंह, वनपाल दयाशंकर सिंह, सुषन्ना भगत, मंगलचंद्र राम, पिंटू मालाकार एवं धीरेश्वर प्रसाद उपाध्याय, चौकीदार रामचरण राम, ड्राइवर संजीत पासवान मौके पर उपस्थित रहे और नियमानुसार पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई।
वन विभाग का सख्त संदेश
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि Illegal Timber Transportation और अन्य वन अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी रियायत के कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए………
