बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई बोर्ड से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र राजेश कुमार ने ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक विजेता बना. प्रतियोगिता में झारखंड, बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय सहित विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. यह प्रतियोगिता कोलकाता के एसवीएस विद्यालय में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक हुआ. राजेश कुमार का लोहरदगा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर नेशनल चैंपियनशिप में चयन हुआ था. विद्यालय के निदेशक आईपी भारती ने कहा कि कई प्रदेशों के बीच चमके बरकट्ठा प्रखंड के होनहार खिलाड़ी राजेश कुमार स्वर्ण पदक विजेता बनकर प्रतियोगिता में झारखंड का मान बढ़ाया.
उन्होंने राजेश कुमार के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय ताइक्वांडो शिक्षक गुलाम हसन को दिया, जो अपने प्रशिक्षण से राजेश जैसे हीरा को संवारे. प्राचार्य भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा का खेल ताइक्वांडो में डिवाइन स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा प्रतियोगिता दर प्रतियोगिता निखरता ही जा रहा है. नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों में उल्लास छा गया. विद्यालय के शिक्षक रामनंदन कुमार, काशीनाथ महतो, संजय कुमार यादव, अविशेष कौशल, विमल किशोर, कुलदीप पासवान, अनिल उपाध्याय, राजीव मोदी, प्रीति प्रभा, शबनम खातून, सुलेखा मोदी, राधा कुमारी, रूबी खारुन आदि ने खुशी जाहिर करते हुए राजेश कुमार को शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़िए….