बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौकी बरियों अंतर्गत भिलाईखुर्द स्थित केसर प्लांट में डीजल चोरी के शक में दो वर्करों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, घटना चार नवंबर की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच हुई थी, जब कथित तौर पर सिंघल क्रेशर के मुंशी संजय प्रधान और उनके साथियों ने क्रशर प्लांट में काम कर रहे विनोद सारथी व वरुण शर्मा के साथ मारपीट की। दोनों पीड़ितों ने सात नवंबर को चौकी बरियों में रिपोर्ट दी और घटना की जानकारी दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 250/2025 दर्ज करते हुए बीएनएस की धाराएं 127(2), 296, 351(2), 191(2), 191(3) तथा अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं 3(2)(वी-का), 3(1)(द)(ध) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ की। चौकी प्रभारी ने प्रार्थी और गवाहों के बयान दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसमें मारपीट की जानकारी और संबंधित सबूत मिले।
जांच के दौरान आरोपीगण जांच में सहयोग नहीं करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की और पूछताछ में आरोपों के पक्ष में साक्ष्य मिलने पर आठ नवंबर को रविशंकर यादव, आनंद बिसी, मनोज यादव व अनिल कुमार को गिरफ्तार कर आज शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बरियों तथा आरक्षक प्रदीप यादव, विजय गुप्ता, जगन्नाथ केराम, सुरेन्द्र रवि, ईश्वर मरावी व अजय टोप्पो सहित टीम के अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान उल्लेखनीय रहा।पुलिस ने बताया कि प्रकरण के अन्य पहलुओं की विवेचना अभी जारी है और आवश्यकतानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
जानकारी अनुसार बलरामपुर जिले के बरियों चौकी क्षेत्र के भिलाईखुर्द गांव में बीते दिनों डीजल चोरी के शक में दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। एक युवक की कपड़े उतरवाकर की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें क्रशर संचालकों और उनके सहयोगियों की दबंगई साफ नजर आ रही थी। बताया गया कि पीड़ितों में से एक पोकलेन ऑपरेटर है। घटना के दौरान कई लोग मौजूद रहे, लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। वायरल वीडियो पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आज चार आरोपितों को जेल भेज दिया है। मामले में जांच जारी है।
ये भी पढ़िए………..
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम बलरामपुर 2025-26 सफलतापूर्वक आयोजित
Post Views: 453