बलरामपुर। रामानुजगंज वन विभाग को बड़ी सफलता मिली हैं। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के बगरा सर्कल में तस्कर लकड़ी काटकर बेचने के लिए ले जा रहे थे, तभी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पिकअप वैन और 4 साल (पेड) के लट्ठे को जब्त किया है। लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के बगरा सर्कल के कृष्णानगर बीट में शुक्रवार की देर रात लकड़ी तस्करी की जानकारी मिलने पर वन विभाग टीम हरकत में आई। (Forest Department Action) डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहे। वन विभाग ने पिकअप (यूपी 64बीटी 1476) और पिकअप पर लदे 4 नग साल के लट्ठे को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की है।
Forest Department Action: देर रात वन विभाग ने की कार्रवाई
इस मामले में डिप्टी रेंजर विजयनाथ तिवारी ने बताया कि बगरा सर्कल के कृष्णानगर बीट के पी981 कंपार्टमेंट में शुक्रवार की रात लकड़ी तस्करी करने की सूचना मिली थी। (Forest Department Action) अपनी टीम के साथ हम देर रात करीब 2.30 बजे मौके पर पहुंचे लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सभी तस्कर कामयाब। हमने एक बोलेरा पिकअप और 4 नग साल का लट्ठा जब्त किया हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जब्त किए गए लट्ठे की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी जा रही हैं। पिकअप और वनोपज को जब्त करने के बाद रामानुजगंज रेंज कैंपस में ले आए है। (Forest Department Action) इसमें राजसात की कार्रवाई शुरू हो गई हैं। अपराध कायम कर राजसात की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारी के पास अनुशंसा कर दी गई है।
ये भी पढ़िए……..