रांची (FIR registered against Kamlesh)। जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के खिलाफ कांके थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि शनिवार को की है। यह कार्रवाई ईडी के कहने पर की गयी है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के कांके रोड चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-603 (सी) में छापेमारी की थी। ईडी को इस छापेमारी में एक करोड़ रुपये नकदी, जमीन के कारोबार से संबंधित दस्तावेज और राइफल के 100 कारतूस मिले थे।
FIR registered against Kamlesh: आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
बरामद कारतूस को ईडी ने कांके थाना को सुपुर्द कर दिया था और मामले में केस दर्ज करने को कहा था। इसी को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। (FIR registered against Kamlesh) हालांकि, जमीन कारोबारी कमलेश ईडी के हाथ नहीं लगा। फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने उसे कई बार समन जारी किया था। वह काफी दिनों तक ईडी से समय मांगता रहा और बाद में फरार हो गया। ईडी के अधिकारी कमलेश की तलाश कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए…………
Bridge Collapse In Siwan: बिहार के सीवान जिले में गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल गिरा