रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। जिले में जर्जर हो चुकी एम्बुलेंस व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को रायपुर से एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली एजेंसी के स्टेट ऑपरेशन हेड बलरामपुर पहुंची। बलरामपुर पहुंचकर उन्होनें एम्बुलेंस सेवा का औचक निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि ऑफबीट ने इससे संबंधित खबर चलाया था। जिसमें देर रात चालक द्वारा एम्बुलेंस में रामानुजगंज के चौपाटी जाकर मटरगश्ती करने से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी। खबर प्रकाश में आने के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली संस्था जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेज के स्टेट आपरेशन मैनेजर नितिन बाजपेई अपनी टीम के साथ जिला मुख्यालय पहुंची जहां उन्होनें एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने एंबुलेंस की गुणवत्ता जांचने के साथ ही वाहन में साफ-सफाई व दवाओं के रखरखाव की जानकारी ली। अधिकारियों ने एम्बुलेंस कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे मरीजों के साथ आत्मीय व्यवहार करें तथा प्राथमिकता के साथ उन्हें अस्पताल लेकर जाएं। इस दौरान एम्बुलेंस के चालक सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…
Jharkhand: नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, कल झारखंड बंद