रांची। रिम्स के सीटीवीएस विभाग ने हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की ऑपरेशन कर जान बचायी है। गुरुवार को रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले यह मरीज़ सीटीवीएस विभाग में हृदय संबंधित समस्या लेकर प्रो (डॉ) विनीत महाजन के पास पहुंचा था। मरीज़ की स्थिति इतनी खराब थी कि उस से कुछ कदम भी चल पाना संभव नहीं हो पा रहा था।
आकस्मिकी जांच में पता चला कि मरीज का हृदय 25 प्रतिशत ही कार्य कर पा रहा है। 16 जनवरी को ऑपरेशन के दौरान देखा गया की मरीज के हृदय की बहुत-सारी कोशिकाएं सूख (नेक्रोसिस) चुकी थी जिसके लिए कृत्रिम रूप से मुख्य शिरा (एओर्टा) को सहयोग के लिए बैलुन पंप (आईएबीपी) के सपोर्ट पर रखा गया, जिससे की ऑपरेशन सफल हो पाया। धीरे-धीरे कृत्रिम सपोर्ट को अब कम किया जा रहा है। अभी मरीज की हालत स्थिर है एवं सामान्य रूप से बातचीत कर रहा है। यह एक कठिन हृदय ऑपरेशन है और इसके लिए उच्च तकनीक वाली जीवन रक्षक सहायता की आवश्यकता होती है। निजी अस्पताल में इस सर्जरी की लागत लगभग 5-7 लाख रूपये है।
ये भी पढ़िए………….
कौन समझेगा नौनिहालों का दर्द, हजारीबाग में कहर ढा रहा सर्दी का सितम