बलरामपुर। सोमवार को बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरफा में 26 वर्षीय राधेश्याम पाल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम शव परीक्षण करने के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय राधेश्याम पाल ग्राम पंचायत तोरफा निवासी रविवार को पार्टी करने के लिए अपने मित्र के घर गया हुआ था। वहां दिन भर शराब पीने के बाद शाम ढलते ही अपने घर की ओर निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा।
ट्रांसफार्मर के पास मिला शव: रात भर घर नहीं लौटने के बाद सुबह होते ही परिजन राधेश्याम को खोजने निकले। जिसके बाद घर के करीब लगे ट्रांसफार्मर के नीचे शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम शव का परीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रघुनाथनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां पीएम होने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मृतक के मुंह, नाक से निकल रहा था खून: घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। खून निकलने का कारण अत्यधिक शराब पीना बताया जा रहा है। बहरहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए शव को भेज दिया गया है। मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
ये भी पढ़िए……….
Riot In Bangladesh: बांग्लादेश में बवाल, 98 की मौत, बेमियादी कर्फ्यू लगाया गया