हजारीबाग। बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर यादव अकेला ने नगवां टोल प्लाजा के कर्मी अजय यादव को तमाचा जड़ दिया। विधायक ने बताया कि बरही से रांची जाने के क्रम में हजारीबाग नगवां टोल के कर्मी ने उनके साथ बदतमीजी की। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक उमाशंकर अकेला एनएच- 33 का नगवां टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। टोल प्लाजा के बूथ का बूम गिरा हुआ था, उसे खोलने के लिए विधायक के चालक एवं बॉडीगार्ड ने वहां उपस्थित कर्मी को कहा। विधायक को देखने के बाद कर्मी ने बूथ के बूम को खोला तो जरूर, किंतु बूथ कर्मी का व्यवहार विधायक को अच्छा नहीं लगा।
विधायक अपने वाहन से उतरे और कहासुनी शुरू हो गई। वायरल वीडियो में देखा गया कि विधायक उमाशंकर अकेला व टोल के एक कर्मी के बीच हॉट -टॉक होती है। उसके बाद विधायक टोल प्लाजा के बूथ के अंदर प्रवेश करते हैं। उसके बाद हॉट -टॉक करने वाले कर्मी को डांट डपट करते हुए एक थप्पड़ जड़ देते हैं। इसका प्रतिकार करते टॉल कर्मी भी नजर आता है। उसके बाद वहां उपस्थित विधायक का अंगरक्षक उस कर्मी को रोकते नजर आता है। यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या कहते हैं विधायक : विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि विधायक टोल प्लाजा के किसी भी बूथ से गुजर सकता है। किंतु टोल का एक कर्मचारी उनके साथ बदतमीजी से पेश हुआ। जब वे टोल से गुजर रहे थे तो एक कर्मी ने असभ्य भाषा का प्रयोग किया । उसे समझाने की कोशिश की गई। किंतु वह उल्टा बदतमीजी करने लगा। बदतमीजी करने वाला टोल कर्मी पदमा के नावाडीह का निवासी है।