बोकारो (CRPF)। झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित झुमरा की तलहटी स्थित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चियाटांड़ एवं दंडरा के मध्य जंगल में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। बताया गया है कि सीआरपीएफ ने चारों तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है।
CRPF: दोनों और से अब तक सैकड़ों राउंड फायरिंग की सूचना
बताया गया है कि चियाटांड़ एवं दंडरा के जंगल में घिरे नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी आरंभ कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया। (CRPF) दोनों ओर से अब तक सैकड़ों राउंड फायरिंग की सूचना है। गोलीबारी में किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है। पुलिस एवं सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय थाना प्रभारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
ये भी पढ़िए…………….
JSSC Paper Leak Case: आजसू ने चलाया जेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में हस्ताक्षर अभियान