अंबिकापुर : सरगुजा जिले में कोरोना की रफ्तार में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दो दिनों में ही जिले में कोरोना के 110 संक्रमित पाए गए हैं. जो कि जिले में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या की लगभग आधी है. विदित हो कि गर्मी के बढ़ते ही कोरोना का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है. जिले में 10 अप्रैल से कोरोना मरीजों की पहचान के लिए जांच प्रारंभ किया गया था. जिसमें पहले तो आंकड़े 10-12 तक ही आ रहे थे परन्तु अब जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है.
जिले में 225 कोरोना के सक्रिय मामले
सरगुजा जिले में अब तक कोरोना के कुल 295 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे एक तिहाई से ज्यादा 110 मरीज मात्र दो दिनों में ही मिले है परसों हुई जांच के बाद जिले में कुल 50 कोरोना संक्रमित पाए गए थे परन्तु कल हुई 589 सैम्पल की जांच के बाद उनमें से 60 कोरोना से संक्रमित पाया गया है. जिले में वर्तमान में कुल 225 सक्रिय मरीज है जबकि बाकी उपचार के बाद कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. अप्रैल माह में फिर से कोरोना की जांच प्रारंभ होने के बाद से अब तक 2951 सैम्पलों की जांच हो चुकी है. जिले में अब तक संक्रमित मिले 295 कोरोना मरीजों में से 201 केवल अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र से ही हैं जबकि 21 मरीज अम्बिकापुर ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए हैं. इसके अलावा बतौली से 3, लखनपुर से 29, लुण्ड्रा से 5, मैनपाठ से 4, उदयपुर से 19 व सीतापुर से 8 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 66 मरीजों ने होम आईसोलेशन में 3 ने अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हुए कोरोना को मात दे दी है. जबकि एक मरीज की अस्पताल में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़िए….