रांची। राजधानी के नामी जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या के मुख्य आरोपी छोटू कुजूर के घर की रविवार को पुलिस कुर्की करने वाली थी। पंडरा ओपी अंतर्गत हेसल जतरा मैदान के पास उसके घर गयी भी लेकिन पुलिस ने कुर्की नहीं की। कुर्की करने से पहले छोटू कुजूर ने रांची पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। इधर कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी गई है। फिलहाल रांची पुलिस की टीम छोटु कुजूर से पूछताछ कर रही है। कुर्की के लिए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी।
खड़ी कार में घटी थी घटना
रांची के नामी जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या पिछले वर्ष 30 मई को हुई थी। कमल भूषण मधुकम के रहने वाले थे। 30 मई 2022 को दोपहर 12:45 बजे अतिव्यस्त रातू रोड मुख्य मार्ग पर गैलेक्सिया मॉल से थोड़ी दूर आगे अनंत टावर के पास खड़ी कार में घटी थी। वारदात के वक्त कमल अपनी इको कार की पिछली सीट पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। कार का चालक बबलू और उसकी बगलवाली सीट पर स्टाफ विनोद बैठा था। इसी दौरान दो युवक आए और कमल भूषण पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली कमल के दाहिने हाथ में लगी। एक गोली उनके पंजरे में और एक गोली सिर में लगी थी। उन्हें इलाज के लिए देवकमल अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
हत्याकांड की शाम को ऑडियो जारी कर ली थी जिम्मेदारी
जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या की जिम्मेदारी छोटू कुजूर ने हत्याकांड की शाम ऑडियो जारी कर ली थी। इस ऑडियो में उसने बताया था कि उसने कमल भूषण की हत्या की है। ऑडियो में छोटू ने कहा था कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है। अगर अब पुलिस परिवार के सदस्यों को परेशान करेगा, तो वह रांची को साफ कर देगा।
आपको बताते चलें कि छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है। डब्लू के बेटे राहुल कुजूर से कमल भूषण की बेटी यामिनी ने लव मैरिज की थी। इसी वजह से तनाव की स्थिति थी। छोटू का कहना था कि इसी वजह से कमल पुलिस के साथ मिलकर परेशान करता था। उसने कहा था कि वह कमल भूषण के बेटे की भी हत्या कर देगा और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पायेगा।
ये भी पढ़िए…